देवबंद: शशि नगर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के मामले में उसके मायके के लोगों ने मंगलवार को सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने ससुरालियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी निवासी विवाहिता दीपा की करीब एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव बाथरुम में पड़ा मिला था। इसमें मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जबकि ससुरालियों ने हार्ट अटैक से मौत होना बताया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या न होना पाया गया था। जिसके चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को मायके पक्ष के लोगों सीओ कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। सीओ ने उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments