उपषा कंपनी की गलतियों को सुधार रही पालिका, चेयरमैन ने देवबंद नगर को जल भराव से बचाने को शुरु किया अभियान।

देवबंद: बरसात के पानी से हो रहे जल भराव से नगर को मुक्त करने के लिए नगर पालिका देवबंद ने सफाई अभियान जारी कर दिया है। उपषा कम्पनी की गलतियों को सुधारने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष आगे आए हैं।

बता दें कि हाईवे पर सर्विस रोड के बराबर में उपषा कंपनी द्वारा निकासी के लिए डाले गए सीमेंटीड साइफन को तलाशने के लिए अनेकों बाद जेसीबी से खुदाई कर घंटों की मशक्कत के बाद तलाश किया और सफ़ाई कर्मियों ने सफाई कर गंदगी बाहर निकाली। दिलचस्प बात यह रही कि उपषा कम्पनी द्वारा डाले गए निकासी की पाइप लाइन के जानकारी उपषा के अधिकारी नहीं दे पाए जिस कारण नगर पालिका कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि देवबंद नगर मे जल भराव की समस्या विकराल रूप धारण न कर पाए इसके लिए सभी ज़रूरी प्रयास किए जा रहे हैं। नगर के अंदर बीते महीनों मे सभी नाले नालियों की सफ़ाई कराने के साथ सफ़ाई कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
पालिका ईओ डॉ. धीरेन्द्र राय ने कहा कि नगर मे जल भराव की समस्या से निपटने के लिए सभी क़दम उठाए जा रहे हैं नगर का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश