क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा मरहूम फोटो जर्नलिस्ट शहज़ाद उस्मानी की याद में किया गया पौधारोपण।

देवबंद: सामाजिक संस्था क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट ने प्रदूषित होते पर्यावरण पर चिंता व्यक्त करते हुए पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए दारूल उलूम देवबंद के संस्थापक हाजी आबिद हुसैन रह0 क़ब्रिस्तान में युवा पत्रकार एवं प्रेस फोटोग्राफर मरहूम शहज़ाद उस्मानी की याद में पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ताहिर हसन शिबली ने बताया कि क़ासमी मानव सेवा ट्रस्ट अन्य सेवाओं के साथ साथ कई वर्षों से पेड़ लगाने का कार्य भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में हमारा 150 पेड़ लगाने का लक्ष्य है उसी के अंतर्गत आज ये पौधे लगाए गए है।

डॉक्टर एसए अज़ीज़ ने कहा कि शहज़ाद उस्मानी का जीवन समाज को समर्पित रहा। उन्होंने अपनी थोड़ी सी उम्र में यहां का प्रशासन हो या जन हित हो सभी के लिए कार्य किए वो हिंदू-मुस्लिम भाई- चारा की मिसाल बने रहे। नज़र फाउंडेशन के अध्यक्ष नजम उस्मानी ने कहा कि आज देश में विकास के नाम पर पेड़ो को काटा जा रहा है, लेकिन सवाल यह है कि पेड़ कितने लगाए जा रहे है उनके रख रखाव पर कितना कार्य किया जा रहा है और कितना लोगो को प्रोत्साहन किया जा रहा है, हमारा सभी देश वासियों से अनुरोध है हर आदमी अपने घर में एक पेड़ अवश्य लगाए।
इस अवसर पर ट्रस्ट मास्टर फैजुल हसन, साजिद कुरैशी, शाहनवाज उस्मानी, अब्दुल्लाह शहज़ाद, मो नसीम, सईद अहमद, कल्लन, अब्दुल रहीम आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश