जामिया कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

देवबंद: पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान वक्ताओं ने सभी से पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए एक पौधा अवश्य लगाने का आह्वान किया।
शनिवार को जामिया कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत 422 पौधरोपित की गई। संस्था के सचिव डॉ. अख्तर सईद ने पेड़ पौधों की अहमियत बताते हुए सभी से कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान किया। इसमें डॉ. रमेश प्रताप, वकील अहमद रुपा आदि मौजूद रहे। महाराजा अग्रसेन महिला मंडल समिति ने पर्या‌‌‌वरण की रक्षा, देश की सुरक्षा के सूत्र को अपनाते हुए नगर की पजाबी कॉलोनी स्थित पार्क में पौधरोपित किया। इसमें संयोजिका अर्पणा अग्रवाल, पूनम सिंघल, अरुणा अग्रवाल, अर्चना तायल आदि मौजूद रहीं। 
आरके पब्लिक स्कूल में चैयरमेन राजेश चौहान व डॉ. कुलदीप राणा के निर्देशन में बच्चों ने स्कूल परिसर में पीपल, आम, जामुन, नीम के पौधे लगाए। प्रधानाचार्या डॉ. नीरज लता शर्मा व उपप्रधानाचार्या मोनिका कपूर मौजूद रही। कपूरी गोविंदपुर स्थित मॉडल महाविद्यालय में अभियान के तहत 500 पौधरोपित की गई। इसमें प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार, डॉ. लता शर्मा, डॉ. रेणू रानी, डॉ. मदनपाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश