देवबंद: कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक संपंन कराने को प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार को डीएम और एसएसपी देवबंद पहुंचे आर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सजवान ने सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे से उत्तराखंड के मंगलौर बार्डर तक कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सडक़ पर जलभराव वाले स्थानों को तुरंत ठीक कराने को पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए। साथ ही सडक़ पर लगे विद्युत पोल आदि का उन्होंने संतुष्टि जताई। इस दौरान डीएम व एसएसपी ने गांव मानकी स्थित सिद्धपीठ श्री मण्केश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना भी की। डीएम मनीष बंसल ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं और संबंधित विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए है। एसएसपी रोहित सजवान ने बताया कि कांवड़ मार्ग और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाए जाने वाले शिविरों में कांवडिय़ों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस मौके पर एसपी देहात सागर जैन, एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया, नगरपालिका ईआ डा. धीरेंद्र कुमार राय आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments