पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, पॉलीथीन मिलने पर कई से वसूला जुर्माना।

देवबंद: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया। साथ ही व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया। इस दौरान कई दुकानदारों के यहां से पॉलीथीन जब्त करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया।

सोमवार को पालिका ईओ डॉ. धीरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में पालिका की टीम ने नगर के शास्त्री चौक से रणखंडी रेलवे फाटक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान टीम को देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कई जगह अतिक्रमण मिला। जिसे टीम ने हटवाते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। कई दुकानदारों के यहां से पॉलीथीन और प्लास्टिक के बने ग्लास जब्त करते हुए 3400 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साफ कहा कि यदि फिर से अतिक्रमण पाया जाता है तो जुर्माना वसूलने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही टीम ने सभी व्यापरियों को प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगे होने की जानकारी देते हुए इसका इस्तेमाल न करने का आह्वान किया। इस दौरान पालिका के लाइट इंचार्ज विकास चौधरी, पोपिन कुमार, बिरला सूद, मो. साजिद आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश