देवबंद: मौहल्ला गुर्जरवाडा निवासी चौधरी दानिश एडवोकेट को समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दानिश एडवोकेट के नगर अध्यक्ष नियुक्त होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत करके उन्हें बधाई दी।
मौहल्ला गुर्जरवाडा निवासी मरहूम चौधरी दिलशाद उर्फ दिले के पुत्र और युवा नेता चौधरी दानिश एडवोकेट को समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस मौके पर यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने उन्हें नियुक्ति पत्र देकर ज़िम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता कारी राव साजिद, असद जमाल फेजी, नौशाद कुरेशी, सलीम गौर, जावेद खान, शफीक कुरेशी, रवि सैनी, अमजद आदि ने बधाई देते हुए माल्यार्पण कर दानिश अली का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष दानिश चौधरी ने कहा कि जो ज़िम्मेदारी पार्टी और जिलाध्यक्ष जी ने मुझे सौंपी है उस ज़िम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूँगा और पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए दिन रात अथक प्रयास करूंगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments