देवबंद: गंगदासपुर गांव में खेत में काम कर रहा किसान एचटी लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जर्जर तारों को बदलवाने की मांग की है।
सोमवार को गंगदासपुर गांव निवासी किसान तेजपाल सिंह अपने खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान वहां पहले से टूटे पड़े हाइटेंशन लाइन के तार को तेजपाल नहीं देख पाया और उसकी चपेट में आ गया। करंट लगने से तेजपाल का पेट और हाथ झुलस गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब यह देखा तो वह की तरफ दौड़ पड़े और तेजपाल सिंह के स्वजन को सूचना देते हुए उसे सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों के मुताबिक तेजपाल की हालत खतरे से बाहर है। ग्रामीणों का आरोप है कि ऊर्जा निगम से बार बार शिकायत के बाद भी जर्जर तारों को नहीं बदला जा रहा है। किसानों ने जर्जर लाइन को बदलने की मांग ऊर्जा निगम से की है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments