वैश्य समाज के लोगों ने मनकेश्वर मंदिर में किया जलाभिषेक।

देवबंद: वैश्य समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को मानकी स्थित श्री मनकेश्वर महादेव मंदिर में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के पश्चिम प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपकराज सिंघल समेत पदाधिकारियों ने जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर प्रार्थना की।

दीपकराज सिंघल ने बताया कि वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के संरक्षक एवं प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के ऊपर 12 जुलाई को जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें वह भोलेनाथ की कृपा से बाल बाल बच गए थे। इसलिए आज के दिन पूरे प्रदेश में शिव मंदिरों में जलाभिषेक और प्रार्थना कर उनके स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना की जाती है। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी राजकिशोर गुप्ता, वीना रानी, शिवम सिंघल, साक्षी सिंघल, शुभम मित्तल, राजेश सिंघल, सत्यपाल सिंह, अमर प्रताप सिंह, राजीव गर्ग, सुधीर गर्ग समेत काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश