लखनऊ में चीफ जस्टिस के हाथों गोल्ड मेडल से सम्मानित हुई देवबंद की होनहार बेटी सिविल जज गुलअफशां चौधरी।

देवबंद: देवबंद की होनहार बेटी न्यायाधीश गुलअफशां चौधरी को लखनऊ में हुए दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। फिलहाल गुलअफशां फर्रुखाबाद में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत है।

शनिवार को लखनऊ स्थित डा. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुलअफशां को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। पूर्व सभासद मरहूम मुर्सलीन चौधरी की बेटी गुल अफशा चौधरी को स्वर्ण पदक मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है। नगरवासियों ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है। गुलअफशां के इस सम्मान पर उनके भाई सभासद नदीम चौधरी और पूर्व सभासद सिकंदर अली ने कहा कि गुलअफशां ने अपने पिता के सपनों को साकार किया है। उन्होंने इसे पूरे देवबंद का सम्मान बताया। इस दौरान जमीयत उलेमा ए हिंद के उपाध्यक्ष चौधरी सादिक, कार्यकारणी के सदस्य कारी जुबेर अहमद क़ासमी, सादिक सिद्दीकी, शोएब एडवोकेट, चौधरी मंजूर, डा. रिजवान चौ. अमजद गुर्जर व चौ. फरमान गुर्जर आदि ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए बधाई दी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश