देवबंद: पॉली हाउस से लाखों रुपये कीमत की कीटनाशक दवाइयां चोरी करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव साधारणपुर निवासी अधिवक्ता राजकुमार त्यागी ने बीती 3 मई को कोतवाली में तहरीर देकर पॉली हाऊस में कार्यरत कर्मचारी रणसूरा गांव निवासी सचिन व मोनिका उर्फ अनामिका पर गोदाम में रखा खाद व कीटनाशक दवाइयां चोरी कर लेने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन दोनों आरोपी फरार हो गए थे। शुक्रवार को पुलिस ने हरिद्वार सिडकुल के सेक्टर नंबर छह से आरोपी सचिन को दबोच लिया है। जिसके कब्जे से चोरी की गई दवाई भी बरामद हुइ हैं। हालांकि उसकी महिला साथी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताया कि मुकदमे में नामजद दूसरी महिला आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments