सर्वोदय ज्ञान स्कूल में बच्चों ने माडल प्रस्तुत कर दिया ह्रदय रोग से बचाव का संदेश।

देवबंद: समाज में तेजी से फैल रहे ह्रदय रोग से बचाव को जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सर्वोदय ज्ञान स्कूल में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने ह्रदय की संरचना के माडल प्रदर्शित कर ह्रदय रोग के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया।
कक्षा 11 के छात्र निखिल त्यागी, युवराज अरोड़ा समेत अन्य छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए ह्रदय की संरचना संबंधी माडलों को सभी ने सराहा। प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने कहा कि आज के इस भागदौड़ व तनावयुक्त जीवन में पता नहीं चल पाता कि कब हम ह्रदय रोग से ग्रसित हो गए। बड़ों के साथ ही युवा वर्ग भी तेजी से इस रोग की चपेट में आ रहा है। उन्होंने ह्रदय रोग से बचाव के लिए योग व प्राणायाम को भी जरूरी बताया। इस दौरान उपप्रबंधक अनिता सैनी, शिवकुमार सैनी, वंदना ध्रुव, सुनीता चौधरी, संदीप धीमान, राजी शर्मा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश