देवबंद : मनरेगा की सोशल आडिट टीम मंगलवार को गुनारसा गांव पहुंची। यहां उन्होंने मनरेगा के तहत हुए कार्यों का सत्यापन किया। इस दौरान मनरेगा लोकपाल राकेश चौधरी ने मजदूरों की समस्याएं भी सुनी। निरीक्षण के दौरान कई पत्रावलियों में खामी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
मनरेगा लोकपाल राकेश चौधरी ने मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के साथ ही पत्रावलियों का अवलोकन किया। इस दौरान कई अभिलेख अधूरे पाए गए। सूचना पट पर दैनिक कार्यों का विवरण अंकित न मिलने पर उन्होंने नाराजगी का इजहार किया। साथ ही आईडी जनरेट करने वाले आवेदन पर खंड विकास अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। राकेश चौधरी ने कहा कि प्रतिवर्ष सोशल आडिट होने के बावजूद अभिलेखों का अपूर्ण पाया जाना चिंता का विषय है। उन्होंने ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक को पत्रावलियों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। राकेा चौधरी ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। बताया कि सोशल आडिट टीम घर घर जाकर मनरेगा कार्यों का अवलोकन कर रही है। ताकि मनरेगा कार्यों को पारदर्शिता से कराया जा सके।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
1 Comments
Nice Reporting
ReplyDelete