देवबंद में फ्लाईओवर के नीचे ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति गंभीर घायल।

देवबंद: स्टेट हाईवे 59 पर अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुधवार की सुबह शिवालिक नगर थाना रानीपुर हरिद्वार निवासी राजकुमार अपनी पत्नी जगरोशन को साथ लेकर स्कूटी द्वारा देवबंद के सिविल कोर्ट में आए थे। वापस लौटते समय जैसे ही वह हाईवे पर पिलर नंबर 32 के निकट पहुंचे तो अचानक पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे स्कूटी सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान 56 वर्षीय जगरोशन ने दम तोड़ दिया। जबकि राजकुमार को गंभीर अवस्था में हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर मिलने के कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश