देवबंद: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया और पालिका के ईओ धीरेंद्र राय ने कांवड़ मार्ग मंगलौर रोड और नानौता मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कांवडियों की सुविधाओं को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने ईओ को फ्लाईओवर के नीचे और मार्गों पर पथप्रकाश व्यवस्था करने और साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने को निर्देशित किया। इस दौरान विकास चौधरी सहित अन्य पालिका कर्मी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments