स्टेट हाइवे पर यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस पलटी, मौके पर मची चीख पुकार, पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल।

देवबंद: सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई। जिसमें दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
नेपाल के जनपद रुपडिय़ा से 32 यात्रियों को लेकर हिमाचल प्रदेश के शिमला जा रही टूरिस्ट बस मंगलवार रात करीब ढाई बजे साखन नहर के निकट स्टेट हाइवे पर पहुंची तो अचानक बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे जा पलटी। हादसे में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए। जबकि कई यात्री मामूली चोटिल हुए। दुर्घटना के समय मौके पर चीख पुकार मच गई। बताया गया है कि ड्राइवर को नींद आने के चलते ये दुर्घटना हुई है। राहगीरों ने पुलिस को सडक़ दुर्घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां एकत्र हुए लोगों की मदद से घायल यात्रियों को एंबुलेंस द्वारा देवबंद के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। बुधवार सुबह पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को स्टेट हाइवे से हटवाया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश