घर के बाहर खड़ी कार संदिग्ध परिस्थितियों में जली।

देवबंद: मंगलौर रोडवेज बस स्टैंड के निकट कोहला बस्ती निवासी मोहसिन की घर के बाहर खड़ी कार बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर राख हो गई। पीडित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई।
मोहसिन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात उसकी कार मंगलौर रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित खड़ी थी। आरोप है कि मंगलवार देर रात एक बजे के करीब उसकी कार में किसी व्यक्ति ने आग लगादी। उसके मुताबिक आग की सूचना पर उसने पड़ौसियों के साथ मिलकर किसी तरह आग को बुझाया। लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। पीडित ने अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश