स्कूल से ब्रिटिश कालीन घंटा चोरी, बंद मकान पर भी चोरों ने बोला धावा, लाखों की नकदी और ज़ेवर किया साफ।

देवबंद: चोरों ने मोहल्ला फौलादपुरा में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी करली। जबकि पुरानी मुंसफी के निकट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में से चोर ब्रिटिश कालीन घंटा चोरी कर ले गए। पीडित पक्ष ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई को कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
मोहल्ला फौलादपुरा निवासी फहीम की पत्नी तरन्नुम ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि वह विगत दिवस वह परिवार के साथ सहारनपुर गई हुई थी। इसी का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोर मैन गेट का ताला तोडक़र उसके घर में घुस गए और घर के भीतर अलमारी में रखी सात लाख रुपये की नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह होने पर पड़ौसियों ने गेट का ताला टूटा देखा तो उन्हें घटना की जानकारी दी। तरन्नुम ने पुलिस को दी तहरीर में नगर के ही दो लोगों पर उसके पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद होने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

वहीं कोतवाली के निकट स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश त्यागी सहित स्कूल स्टॉफ ने कोतवाली पहुंच अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी की तहरीर देते हुए स्कूल में लगे अष्टधातु के ब्रिटिश कालीन घंटा चोरी करने का आरोप लगाया। प्राधनाध्यापक के मुताबिक मंगलवार को जब स्कूल बंद किया गया था तब घंटा सुरक्षित था। बुधवार को जब विद्यालय खोला गया तो वहां से घंटा चोरी हुआ मिला।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश