देवबंद: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ऑफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव मे देवबन्द के ग्राम सांपला बक्काल निवासी मरहूम मुंशी सईद अहमद की बेटी डा. सबा नसरीन निर्विरोध उपाध्यक्ष चुनी गयी है। इससे देवबन्द व उनके पैतृक गांव सांपला बक्काल में ख़ुशी का माहौल है और उनके परीचतों एवं परिवारिक लोगों ने डा. सबा से फोन पर बात कर बधाई दी।
डा. सबा के भतीजे पूर्व सभासद सिकंदर अली ने बताया की उनके परिवार का एक हिस्सा अलीगढ में बस गया था, मरहूम मुंशी सईद के तीन पुत्र व दो पुत्री थी, उनके तीनो बेटे हाज़ी आफ़ताब सईद, नासिर सईद, तारिक़ सईद अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सेवा दे रहे है और एक बेटी डा. सबा भी अलीगढ विश्वविद्यालय में सेवा दे रहीं है।
डा. नसरीन सबा की इस क़ामयाबी से देवबन्द का नाम रोशन हुआ है पुरे क्षेत्र के लिए ये गौरव से भरी खबर है। सिकंदर अली सहित अन्य परिवार के लोगों ने उन्हें बधाई दी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments