नितिन गुप्ता के घर में अनजान शख्स द्वारा की गई तांक झांक, भाजपा नेता ने जताई रेकी की आशंका, दहशत में परिवार, मामले में एफआइआर दर्ज।

देवबंद: भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता के घर मंगलवार की रात्रि कोई अनजान शख्स तांक झांक कर रहा था। भाजपा नेता ने आशंका जताई है कि उक्त व्यक्ति किसी घटना को करने के लिए रेकी कर रहा है। जिसकी वजह से पूरा परिवार दहशत में है। मामले में ई-एफआइआर दर्ज की गई है। साथ ही डीजीपी और डीआईजी को इससे अवगत कराया गया है।
कैलाशपुरम दीपक विहार निवासी नितिन गुप्ता ने बताया कि कारोबार के सिलसिले में उनका अकसर दिल्ली व अन्य राज्यों में आना जाना रहता है। पत्नी और बच्चे घर में अकेले रहते हैं। मंगलवार की रात्रि वह जब घर पहुंचे तो पत्नी ने बताया कि करीब आठ बजे कोई अनजान व्यक्ति घर के बाहर घूम रहा था और घर के भीतर तांक झांक कर रहा था। उक्त व्यक्ति सीसीटीवी कैमरों में भी घर के भीतर झांकता हुआ कैद हुआ है। गुप्ता ने बताया कि इससे परिवार और कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले में उन्होंने डीजीपी और डीआईजी को अवगत कराते हुए ई-एफआइआर भी दर्ज की है। आशंका जताई कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए उनके घर की रेकी जा रही है। नितिन गुप्ता ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने और उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने बुधवार शाम तक भी उनसे संपर्क नहीं किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश