देवबंद: देवबंद घूमने आए मदरसा छात्र की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। छात्र अमरोहा के मदरसे में पढ़ता था और कर्नाटक का रहने वाला था।
बुधवार को दारुल उलूम वक्फ क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब 24 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक साद कर्नाटक का रहने वाला था और अमरोहा में स्थित जामा मस्जिद मदरसे में पढ़ता था। साद देवबंद घूमने आया था और लौटते समय दारुल उलूम वक्फ के निकट स्थित एक दुकान के शटर में उतरे करंट की चपेट में आ गया। करंट के झटके से वह दूर जा गिरा। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। राहगीर उसे लेकर एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दारुल उलूम वक्फ के जिम्मेदारों ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। मृतक के देवबंद में पढऩे वाले कुछ परिचित छात्रों ने परिवार को मौत की जानकारी दी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments