सर्वोदय ज्ञान स्कूल में हुआ अंतर सदन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन, लक्ष्मीबाई सदन ने ट्राफी पर जमाया कब्जा।

देवबंद: सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में गुरुवार को अंतर सदन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लक्ष्मीबाई सदन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राफी पर कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक हरि सिंह सैनी ने किया। कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों के बीच हुई प्रतियोगिता के बालक वर्ग में लक्ष्मीबाई सदन से कक्षा आठ के छात्र आदर्श कुमार जबकि बालिका वर्ग में भगत सिंह सदन से कक्षा आठ की छात्रा माही शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौ से 11 तक के लिए हुई प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सुभाष सदन से कक्षा 11 के छात्र ईशांत त्यागी और बालिका वर्ग में आजाद सदन से कक्षा नौ की छात्रा अक्षिकापाल अव्वल रही। लक्ष्मीबाई सदन ने उम्दा प्रदर्शन के बूते ट्राफी हासिल की। प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उपप्रबंधक अनिता सैनी, शिवकुमार सैनी, वंदना ध्रुव, सुनिता चौधरी, संदीप धीमान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश