एक ही रात में चार किसानों के ट्यूबवैल से सामान चोरी, पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकी में अज्ञात चोरों ने किसानों के ट्यूबवैल पर धावा बोल एक के बाद एक कर एक ही रात में चार नलकूपों उनमे लगा कीमती सामान चोरी कर लिया। पीडित किसानों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है।
क्षेत्र में अज्ञात चोरों का खौफ सताने लगा है। गांव मानकी में एक ही रात में चार ट्यूबवैल से उनमे लगा कीमती सामान चोरी हो जाने से किसानों ने पुलिस से कार्रवाई को गुहार लगाई है। किसान हाजी आरिफ, कल्लू उर्फ अनवार, इकबाल औराालिद मीरहसन के ट्यूबवैल के कमरों में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर ट्यूबवैल के कीमती तार समेत अन्य इलैक्ट्रानिक सामान चोरी कर लिया। बुधवार को सुबह के समय जब किसान खेतों में पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। किसानों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई को गुहार लगाई। पुलिस के मुताबिक चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही चोर पुलिस के शिकंजे में होंगे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश