बेनिसन स्कूल में छात्र-छात्राओं को हाउस कैप्टन समेत विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी गई, बरीरा हैड गर्ल और शाद बने हैड ब्वाय।

देवबंद: बेनिसन स्कूल में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को हाउस कैप्टन समेत विभिन्न पदों की जिम्मेदारी देते हुए शपथ दिलाई गई।

विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में बरीरा को हैड गर्ल और शाद फरीद को हैड ब्वाय चुना गया। इनके अलावा स्कूल के सभी हाउस के कैप्टन व वाइस कैप्टन का चयन भी हुआ। जिसमें सलूनी, वंशिका, अजहर, अब्दुल हफीज, मोहम्मद जकी, फरहाद व सुफिया को उनकों पदों से नवाजा गया। प्रबंधक नदीम चौधरी, डा. शाइस्ता हसन व प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने छात्रों को उनके दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। साथ ही पद भार संभालने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्रों को जीवन में कर्तव्य परायण बने रहने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश