टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर मनाया जश्न।

देवबंद: टीम इंडिया के टी-20 वल्र्ड कप जीतने पर देर रात जहां युवाओं ने जश्न मनाया वहीं रविवार को भी जीत की खुशी में मिठाई का वितरण कर एक दूसरें को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
भारत के टी-20 की चैंपियनशीप जीतने पर सभासद वाजिद मलिक के कार्यालय पर रविवार का जश्न का माहौल बना रहा। सभासद के मित्रों और नगर के अनेकों युवाओं ने मिठाई वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं एक दूसरें का मुंह मीठा कराया। इस दौरान अयान चौधरी, साकिब मलिक, दानिश, गुलफाम त्यागी, मुजफ्फर खान और मोनिश मलिक आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश