मौलाना अरशद मदनी से मिले भीम आर्मी (जय भीम) के पदाधिकारी।

देवबंद: भीम आर्मी (जय भीम) के पदाधिकारियों ने रविवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी से मुलाकात की। इस दौरान उनके बीच अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने को लेकर चर्चा हुई।  

भीम आर्मी (जय भीम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल के नेतृत्व में पदाधिकारी दोपहर करीब डेढ़ बजे मोहल्ला खानकाह स्थित आवास पर पहुंचे और मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात की। मंजीत नौटियाल ने बताया कि मौलाना से शिष्टाचार मुलाकात हुई और देश में अमन, शांति, आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने के साथ ही दलित, मुस्लिम और पिछड़े अल्पसंख्यक आदिवासियों को उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने पर चर्चा हुई। इस दौरान मौलाना मदनी ने ने मंजीत सिंह द्वारा किए जा रहे संघर्ष की प्रशंसा की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश