आईआईए की बैठक में एकजुटता पर जोर, उद्यमियों ने रखीं समस्याएं।

देवबंद: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। उद्यमियों ने बरसात के मद्देनजर औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे सडक़ व नाला निर्माण आदि के कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की।

शनिवार को इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित आईआईए के कार्यालय पर हुई बैठक में वरिष्ठ उद्यमी एवं पूर्व चेप्टर चेयरमैन दीपकराज सिंघल ने कहा कि एकजुटता से ही किसी भी समस्या का समाधान कराया जा सकता है। उन्होंने उद्योग व उद्यमियों से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराने के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। चेप्टर चेयरमैन पंकज गुप्ता ने कहा कि बरसात में पानी का जमाव न हो इसलिए इंडस्ट्रियल एस्टेट में चल रहा नालों, इंटरलाकिंग एवं साइड रोड आदि का कार्य जल्द पूरा होना चाहिए। सचिव कुणाल गिरधर ने आईआईए द्वारा महिला उद्यमियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। पूर्व चेयमैन विजेश कंसल, जर्रार बेग व ऋषि कपूर ने भी विचार रखे। शिवम सिंघल, सचिन छाबड़ा, पुनीत बंसल, अय्यूब अंसारी, मोहम्मद इस्माईल, अश्वनी मित्तल, प्रवीण धीमान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश