देवबंद: कचहरी परिसर में विश्व योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। जजों व कचहरी स्टाफ ने योग कर लोगों को करो योग रहो निरोग का संदेश दिया।
शुक्रवार को दीवानी न्यायालय परिसर में विश्व योग दिवस के मौके पर लगाए योग शिविर में एसीजेएम परविंदर सिंह, सिविल जज प्रिंस जिंदल ने न्यायालय स्टाफ व वकीलों के साथ योगाभ्यास किया। एसीजेएम परविंदर सिंह व सिविल जज प्रिंस जिंदल ने कहा कि योग स्वास्थ्य की कुंजी है। योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करके शरीर को निरोगी व चुस्त, फुर्तीला बनाया जा सकता है। उन्होंने स्टॉफ व अधिवक्ताओं से नियमित रूप से योग करने की अपील की। इस दौरान जजों ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, प्राणायाम आदि योगाभ्यास किए। कचहरी स्टॉफ व कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments