देवबंद में उत्साह से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, योग को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान।

देवबंद: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देवबंद में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं और सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उत्साह के साथ योग किया। साथ ही शरीर को निरोग रखने के लिए योग को जीवन में अपनाने का आह्वान किया गया।

जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में जीवन योगा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल पुंडीर व योग प्रशिक्षक डा. अहतशामुलहक ने योगाभ्यास कराया। सचिव डा. अख्तर सईद, डा. अनवर सईद, भाजपा भाषा विभाग मंत्री अनवर इंजीनियर आदि मौजूद रहे। 
पब्लिक गर्ल्स इंटर कालेज व पब्लिक नर्सरी एंड जूनियर हाईस्कूल में छात्राओं ने शिक्षिकाओं के साथ योग किया। प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी, प्रधानाध्यापिका सबा हसीब सिद्दीकी मौजूद रहे। मेपल्स एकेडमी में योगाचार्य विशाल पुंडीर ने शिक्षकों व छात्रों को योगासन एवं प्राणायाम कराया। दून हिल्स एकेडमी में प्रबंधक डा. प्रदीप वर्मा व डायरेक्टर तनुराज वर्मा समेत स्टाफ ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। दून वैली स्कूल में छात्रों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन आदि योग क्रियाएं कराई गई। सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य रूपेश सैनी समेत स्टाफ ने बच्चों को योगासन कराए। कोतवाली, तहसील व खंड विकास कार्यालय परिसर में भी योगाभ्यास किया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश