कब्रिस्तान से गंदा पानी निकालने के विवाद में दो पक्ष आए आमने सामने, कब्रिस्तान पक्ष ने अधिकारियों पर लगाया जबरन निकासी कराए जाने का आरोप।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के खेड़ामुगल गांव के कब्रिस्तान की भूमि से गंदा पानी निकालने को लेकर चल रहे विवाद में शुक्रवार को दो पक्ष आमने सामने आ गए। सूचना पाकर पुलिस के साथ ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और जांच की।

खेड़ामुगल गांव स्थित कब्रिस्तान में गांव का गंदा पानी निकालने को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को फिर से इसे लेकर दो पक्षों में विवाद होने लगा। सूचना मिलने पर एसडीएम अंकुर वर्मा मौके पर जांच को पहुंचे। कब्रिस्तान पक्ष के लोगों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सैकड़ों साल पुराने कब्रिस्तान से जबरन गंदा पानी निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। उल्टे कब्रिस्तान पक्ष के ही कई लोगों का ही शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया। मामले में उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह कमिश्नर और डीएम से पूरे मामले की शिकायत करेंगे। प्रधान गुरपाल ने बताया कि वह गांव के चकरोड से होकर गंदे पानी की निकासी को नाला बनवा रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने काम को रुकवा दिया और कब्रिस्तान की भूमि से ही नाला निकलवाने पर अड़े हैं। 
एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि कब्रिस्तान की भूमि में ग्राम पंचायत द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए पक्की नाली बनवाने को समझौते की बात तीन सप्ताह पूर्व की गई थी। इस दौरान कब्रिस्तान का भराव करा दिया गया। जबकि अब कब्रिस्तान पक्ष वहां से पानी निकालने का विरोध कर रहा है। दोनों पक्षों से बात कर विवाद निपटाया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश