फाइल फोटो
देवबंद:शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के भायला गांव में नहर के पुल के नीचे से महिला का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस महिला की पहचान व घटना की जांच में लगी है। मृतक महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि देखने से लगता है कि मृतक महिला की उम्र 50 - 55 वर्ष के बीच होगी। महिला ने हल्का पीले रंग का सलवार सूट कढ़ाई दार पहना हुआ है, हाथों में कड़े और नाक में बाली पड़ी है। पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया है। महिला की मौत किस तरह हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा।
समीर चौधरी।
0 Comments