ग्रामीण को गोली मारकर घायल करने के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने 24 घंटे की भीतर दबोचा।

देवबंद: गांव नंगली नूर में दो पक्षों में विवाद के बाद ग्रामीण को गोली मारकर घायल कर देने के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने 24 घंटे की भीतर ही दबोच लिया है। हालांकि उसका एक साथी अभी भी फरार है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि बीते दिन गांव नगली नूर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया था जिसमें सोनू पुत्र विनोद के पेर में गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जिसके बाद हमलावर फरार हो गए थे। सोनू की तहरीर पर गांव के ही निखिल पुत्र मैनपाल और अमित पुत्र नवाब के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई पुलिस की टीम ने शुक्रवार की वांछित अभियुक्त अमित को गांव बाबूपुर नगली की ओर जाने वाले रास्ते से धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्त के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम की वृद्धि की गयी है। बताया कि आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश