एसीजेएम ने पौधे लगाकर दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश।

देवबंद: विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यायाधीश कालोनी में न्यायाधीश ने पौधारोपण कर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सिविल कोर्ट के निकट स्थित न्यायाधीश कालोनी में अपने आवास पर परिवार के साथ पौधारोपण करते हुए एसीजेएम देवबंद परविंदर सिंह ने कहा कि पेड़ों का मानव जीवन में अत्यंत महत्वूपर्ण स्थान है। विकास के नाम पर हो रहे पेड़ों के अंधाधुंध कटान के कारण ही धरती का तापमान बढ रहा है। यदि पेड़ों का कटान ऐसे ही जारी रहा तो बड़े प्राकृतिक फेरबदल होंगे जो मनुष्य जाति के लिए हानिकारक होंगे। उन्होंने लोगों से एक घर में कम से कम दो पेड़ लगाने की अपील की। एसीजेएम ने अपने घर के आंगन में पत्नी व बेटी को साथ लेकर दो पेड़ लगाए। इस दौरान एसीजेएम परविंदर सिंह की पत्नी कुदरत कौर व स्टॉफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश