चिंगारी गिरने से ढाई दर्जन बिटोड़े हुए खाक, लाखों का नुकसान, दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया आग पर काबू।

देवबंद: रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खेड़ा मुगल क्षेत्र के गांव महमूदपुर में बीती रात सडक़ किनारे खड़े बिटोड़ों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सबकुछ खाक हो चुका था।
बुधवार की रात करीब 11 बजे तेज आंधी के कारण कहीं से आई चिंगारी गांव महमूदपुर में सडक़ किनारे खड़े बिटोड़े पर आ गिरी। जिससे बिटोड़ा धूं धूं कर जल उठा और देखते ही देखते वहां रखे दर्जनों बिटौड़े धू धू कर जलने लगे। आग की लपटें और धुआ उठता देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान पहल सिंह ने बताया कि गांव की लोकेश, रेखा, चावली, दीपा, सोनी, प्रभो, कविता, अनारकली, सुरोशो, शिखा और ज्योति समेत तीस महिलाओं के बिटोड़ों में आग लगी है। जिससे करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूची बना ली गई है। पीड़ितों को प्रशासन से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश