जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह के उस्ताद कारी बिलाल अहमद के बेटों ने नीट में प्राप्त की शानदार सफलता।

देवबंद: मदरसा जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह के उस्ताद कारी बिलाल अहमद के दो बेटों ने नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर नगर और परिवार का नाम रोशन किया है।

नीट के परीक्षा परिणाम में कारी बिलाल अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद सोहेल ने 720 में से 661 और छोटे बेटे मोहम्मद अबुजर ने 720 में से 578 अंक हासिल किए हैं। मेडिकल शिक्षा में प्रवेश के लिए जरुरी नीट परीक्षा में दोनों बच्चों की सफलता पर नगरवासियों ने हर्ष जताते हुए कहा कि यह उनकी बड़ी उपलब्धि है। बच्चों की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण, शिक्षकों, माता-पिता और दोस्तों के सही मार्गदर्शन का भी परिणाम है। कारी बिलाल अहमद ने बेटों की सफलता पर खुशी जताई और कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। संस्था के मोहतमिम मौलाना अहमद खिजर शाह, उस्ताद मुफ्ती असद, मौलाना शकेब कासमी आदि ने हर्ष जताया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश