प्रयास संस्था द्वारा 9 जून को लगाया जायेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, मैक्स हॉस्पिटल से आयेगी डॉक्टरों की टीम।

देवबंद: प्रयास संस्था के संस्थापक विवेक तायल एवं अंकित जैन ने बताया कि संस्था के तत्वाधान में 9 जून रविवार को सुबह 10:00 बजे से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दून वैली पब्लिक स्कूल पर किया जा रहा है।
निशुल्क चिकित्सा शिविर देहरादून मैक्स हॉस्पिटल के सौजन्य से लगाया जा रहा है। इसमें देहरादून के श्रेष्ठ डॉक्टरो द्वारा डायबिटिक स्पेशलिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ एवं आंखों के स्पेशलिस्ट आई क्यु सुपर स्पेशलिटी के माध्यम से आ रहे हैं। कैंप में निशुल्क शुगर की जांच, हड्डियों की जांच एवं ईसीजी भी की जाएगी। उन्होंने नगर वासियों से आह्वान किया की अधिक से अधिक इस कैंप का फायदा उठाएं। मुख्य अतिथि विपिन गर्ग अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, उद्धघाटन मनोज सिंघल एडवोकेट किसान एवं व्यापारी नेता, कैंप की अध्यक्षता राज किशोर गुप्ता एवं दीप प्रज्वलन पुनीत बंसल आङती द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर राजेश सिंघल, रोबिन अग्रवाल, अनु गोयल, रितेश बंसल, परवीन धीमान आदि सदस्य मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश