देवबंद: कोतवाली में अधिकारियों ने दुराचारियों को बुलाकर उनका सत्यापन किया। साथ ही भविष्य में अपराध न करने की चेतावनी दी गई।
रविवार को सीओ अशोक सिसोदिया और इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने क्षेत्र के दुराचारियों को कोतवाली बुलाकर उनका सत्यापन किया। अधिकारियों उन्हें आवश्यक निर्देशों से अवगत कराते हुए भविष्य में अपराध न करने की चेतावनी दी। कहा कि यदि वह फिर से अपराध में संलिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी ने भविष्य में अपराध से तौबा करने को संकल्प लिया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments