देवबंद: स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुई मौत से परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
देवबंद के गांव जड़ौदा जट निवासी मंगल पुत्र शीशपाल सोमवार की रात करीब 9 बजे साइकिल पर सवार होकर किसी काम से बाहर निकला था। जैसे ही वह आरके स्कूल के निकट पहुंचा तो हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही कार ने साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मंगल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भरते हुए पीएम के लिए भिजवा दिया। मृतक मंगल के भाई अमित कुमार ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीम कार चालक की तलाश में लगी हुई हैं। जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा।
दूसरी ओर, नागल क्षेत्र में मंगलवार शाम स्टेट हाईवे पर खटोली मार्ग के निकट खनन से लदे एक ओवरलोड डंपर की चपेट में आकर विवाहिता की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
टोडरपुर निवासी अक्षय अपनी 26 वर्षी या पत्नी प्रीति का अल्ट्रासाउंड कराने नागल आया था। शाम करीब 4 बजे वह नागल से बाइक पर सवार हो देवबंद के गांव अंबोली स्थित अपनी ससुराल लौट रहा था, जैसे ही उसने खटोली मार्ग स्थत कट से भरतपुर की ओर अपनी बाइक का रुख किया तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ओवरलोड डंपर ने दंपति को की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे अक्षय दूर जा गिरा, जबकि पत्नी प्रीति को ट्रक के पिछले पहिए ने कुचल दिया।
घटना के बाद डंपर चालक डंपर छोड़ मौके से फरार हो गया। पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामभर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments