भाजपाइयों ने श्रद्धा से मनाई जनसंघ संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि।

देवबंद: भाजपाइयों ने रविवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई। डा. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

भाजपा के नगर कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक विचारधारा थे। उन्होंने कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियों को देखते हुए उनसे अलग होकर जनसंघ की स्थापना की थी। उन्होंने नेहरू की नीतियों का विरोध करते हुए एक देश दो निशान दो विधान नहीं चलेंगे का नारा दिया। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के विरोध में देशव्यापी आंदोलन चलाया। उनके बलिदान का ही परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रहित में अनुच्छेद 370 को समाप्त कर जम्मू कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ा। इस मौके पर राहुल शर्मा, रामकुमार भटनागर, दीपकराज, नितिन सैनी, आलोक खटीक, कुलदीप सैनी, राममोहन सैनी, जोगेंद्र जाटव, रंजीत वाल्मीकि, शुभम पुरी, रेनू दत्ता, अनुपम दत्ता, डा. अरविंद जौहरी, रविंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश