सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) सहारनपुर और आसपास क्षेत्रों में ईद उल अज़हा की नमाज श्रद्धापूर्वक तरीके से अदा की गई. इस दौरान सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह एवं मस्जिदों में ही नमाज अदा की. सहारनपुर में डीएम एवं एसएसपी ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों को त्यौहार की बधाई दी।
सहारनपुर में ईदगाह से लेकर कई मस्जिदों में ईद उल अज़हा की नमाज अदा की गई और मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रद्धापूर्वक तरीके से ईद की नमाज अदा कर देश में अमन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा और सहारनपुर के जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने ईदगाह एवं मस्जिदों के आसपास जाकर वहां की व्यवस्था देखी और मुस्लिम समाज के लोगों को त्योहार पर बधाई भी दी गई।
रामपुर मनिहारान में ईदगाह एवं विभिन्न मस्जिदों में ईद उल अज़हा की नमाज अदा की गई. ईदगाह पर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद दी. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को ईदगाह पर पहुंचकर ईद की बधाई देते हुए कहा कि हर पर्व अमन और भाईचारे का संदेश देता है हमें हर पर्व पर इसी भाईचारे और एकता को कायम रखना है।
काजी नदीम उल हक़. मुफ़्ती रय्यान नदवी. आस मोहम्मद.सभासद नदीम अहमद. आबिद हसन. खलील अहमद. क़ाज़ी बासित. पूर्व चेयरमैन शहाबुद्दीन अहमद. डॉक्टर ताहिर मलिक. बाबर सिद्दीक़ी. शमशाद अहमद. रिहान अहमद. असद उस्मानी. तारिक़ रामपुरी.शाहान अहमद. फ़िरोज़ बहादुर आदि ने ईद उल अज़हा की मुबारकबाद दी। रामपुर मनिहारान में नगर पंचायत की ओर से ईद उल अज़हा पर सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। चेयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने खुद जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
समीर चौधरी।
0 Comments