धार्मिक अकीदत के साथ मनाई गई ईद-उल-अजहा, नमाज़ के बाद शुरु हुआ क़ुरबानी का सिलसिला।

देवबंद: नगर एवं देहात क्षेत्र में अज़ीम क़ुरबानी की यादगार त्यौहार ईद-उल-अजहा श्रद्धा के साथ मनाया गया। अकीदतमंदों ने ईद की विशेष नमाज़ अदा कर देश में अमन ओ अमान की दुआएं की। इसके उपरांत अल्लाह की राह में जानवर क़ुरबान किए। यह सिलसिला बुधवार तक जारी रहेगा।
सोमवार की सुबह नगर की ईदगाह में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज प्रसिद्ध आलिम मुफ्ती क़ारी अफ्फान मंसूरपुरी ने अदा कराई। इससे पूर्व उन्होंने लोगों को कुर्बानी के महत्तव के बारे में बताया। मरकजी जामा मस्जिद में दारुल उलूम वक़्फ़ के उस्ताद कारी वासिफ उस्मानी ने नमाज़ अदा कराई। जबकि दारुल उलूम की रशीदिया मस्जिद में दारुल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना सलमान, दारुल उलूम वक्फ की अतियाबुल मस्जिद में मुफ्ती एहसान कासमी ने नमाज अदा कराई। इनके अलावा नगर व देहात की प्रमुख मस्जिदों में भी ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई गई। सुरक्षा की दृष्टि से एसपी देहात सागर जैन, एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया पुलिस बल के साथ दारुल उलूम क्षेत्र में मौजूद रहे। नगर के चौक चौराहों पर भी पुलिसबल तैनात रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश