देवबंद: फर्जी कंपनी खोलकर व्यापारियों से लाखों रुपये का गबन करने के मामले में नगर के व्यापारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार से मिले और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
मंगलवार को भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला पदाधिकारी एवं पूर्व सभासद संजय चावला के नेतृत्व में व्यापारी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर संजीव कुमार को पत्र देकर बताया कि नगर निवासी एक व्यक्ति ने फर्जी कंपनी खोलकर छोटे बड़े व्यापारियों को लालच देकर उनके लाखों रुपये जमा कर लिए। मैच्योरिटी के समय बार बार मांगने पर भी पैसे नहीं दिए गए। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने धमकी देकर उन्हें घर से भगा दिया। व्यापारियों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। इंस्पेक्टर ने व्यापारियों को शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसमें आलोक सिंघल, पंकज गोयल, ऋषिपाल कश्यप, प्रवीण मागो, राजू सलूजा, पारस माहेश्वरी, दिव्यांशु, अर्जुन आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments