निर्जला एकादशी पर विभिन्न स्थानों पर लगी छबील, भीषण गर्मी में राहगीरों को पिलाया ठंडा शरबत।

देवबंद: निर्जला एकादशी पर विभिन्न संगठनों द्वारा छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया। वहीं, इस दिन लोगों ने दान पुण्य भी किया।
मंगलवार को सामाजिक संस्था प्रयास व भारत विकास परिषद ने नगर के रेलवे रोड, भारत विकास परिषद बाला सुंदरी शाखा ने मेला परिसर स्थित गऊ शाला, व्यापार मंडल ने अनाज मंडी, योग गुरू स्वामी दीपांकर महाराज ने सुभाष चौक, समाजसेवी डा. वरुण चौधरी ने मोहल्ला नेचलगढ़ में छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया। भीषण गर्मी से बेहाल लोगों ने शरबत पीकर कुछ राहत महसूस की। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक गर्ग, विवेक तायल, राजेश सिंघल, विशाल गर्ग, राकेश कुमार, सुमित सिंघल, पूजा गर्ग, तनुजा कपूर आदि मौजूद रहे। स्वामी दीपांकर महाराज ने बताया कि हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार निर्जला एकादशी पर शरबत वितरण करना पुण्य कार्य है। वही शरबत से शरीर में पानी की पूर्ति होती है। उधर, गांव चंदेना कोली स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर पत्रकार दीपक शर्मा द्वारा छबील लगाकर शरबत का वितरण किया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश