राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक में एमएसपी पर सरकार से कानून लागू करने की मांग।

देवबंद: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही शासन से एमएसपी कानून को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई गई।

मंगलवार को खेड़ामुगल में आयोजित बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी सुखबीर सिंह ने कहा कि आज किसान समस्याओं का समाधान कराने के लिए संघर्ष कर रहा है। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे किसानों में रोष बना हुआ है। उन्होंने शासन से किसानों के लिए गन्ना को-ऑपरेटिव सोसायटी में कोई संशोधन न करने, ट्यूबवैलों पर मीटर न लगाए जाने, एमएसपी कानून लागू किए जाने, उत्तराखंड देवभूमि हरिद्वार में बाहर से आने वाले यात्रियों को पुलिस बेवजह परेशान न करे, मंडी शुल्क के नाम पर बाहर के किसानों से अवैध वसूली बंद किए जाने की मांग की। साथ ही कहा कि यदि उक्त मांगों को नहीं माना जाता तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने खेड़ामुगल निवासी मुन्नू चौधरी को संगठन का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत कर उन्हें पत्र सौंपा। इसमें मंडल अध्यक्ष नवीन त्यागी, विशु त्यागी, नवाब सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश