देवबंद: समाजसेवी दिलशाद चार्ली ने मुस्लिम समाज से ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व पर दूसरे वर्गों की भावनाओं का ध्यान रखने और पशुओं के अवशेष इधर उधर न फेंकने का आह्वान किया है।
जारी बयान में दिलशाद चार्ली ने कहा कि बकरीद का पर्व आने वाला है। इसमें मुस्लिम समाज अल्लाह की राह में कुरबानी करता है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह कुरबानी करते वक्त सभी वर्गों की भावनाओं का विशेष ध्यान रखे। पशुओं के कटान के बाद अवशेष सड़कों पर इधर उधर न फेंके, साफ सफाई का खास ख्याल रखे और नालियों में खून आदि को जमने न दे। चार्ली ने कहा कि त्योहार भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए होते हैं। इसलिए कोई भी ऐसा काम न करें जिससे दूसरे धर्म के लोगों को परेशानी हो।
समीर चौधरी।
0 Comments