देवबंद: मेपल्स एकेडमी के छात्रों ने नीट परीक्षा-2024 (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) में शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर का स्कूल का नाम रोशन किया है।
स्कूल की प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी ने बताया कि नीट परीक्षा में उनके स्कूल के छात्र शुभी मित्तल ने कुल 720 अंकों में से 682 अंक प्राप्त कर कामयाबी हासिल की है। जबकि प्रशांत पुंडीर ने 620 अंक और हर्ष गोयल ने 606 अंकों के साथ परीक्षा पास की है। उन्होंने होनहार बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। शनिवार को स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन कर नीट परीक्षा पास करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments