माहे ज़िलहिज्जा का चांद नज़र आ गया, देशभर में17 जून को मनाया जाएगा ईदुल अज़हा का त्यौहार।

देवबंद: आज 29 ज़ीक़ादा 1445 हिजरी मुताबिक़ 7 जून 2024 बरोज़ जुमा बाद नमाज़ मग़रिब देवबंद में उलेमा की बैठक हुई। देवबंद व आसपास में मौसम साफ नहीं था, लिहाज़ा आमतौर पर चांद नहीं देखा गया, लेकिन देश के विभिन्न भागों से चांद नज़र आने की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। उन सूचनाओं और इमारत ए शरीया जीमयत उलेमा हिन्द की तस्दीक़ के आधार पर यह ऐलान किया जाता है कि कल दिनांक 8 जून 2024 शनिवार को माहे ज़िलहिज्जा 1445 हिजरी की पहली तारीख़ होगी। 17 जून बरोज़ सोमवार को पूरे देश में इंशाअल्लाह ईदुल अज़हा मनाई जायेगी। माहे ज़िलहिज्जा के पहले अषरे की बड़ी फज़ीलतें हैं, इसकी क़द्र करें, कुर्बानी की खुशियों में अपने रिश्तेदारों, ग़रीबों, ज़रूरतमंदों समेत बिरादराने वतन को भी शरीक करें। ज्यादा से ज्यादा इबादत करके अल्लाह को राज़ी करें, देश की तरक्की व अमन शांति के लिये दुआ करें।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश