देवबंद: छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ सोने चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली। चोर इतने शातिर थे कि सहन में सो रहे घर वालों को उनकी आहट तक नहीं हुई। सुबह होने पर ही घटना का पता चला। पीड़ित ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अंबेहटा शेखां निवासी रिजवान और उसका परिवार गुरुवार रात अपने घर के सहन में सो रहा था। रात के समय चोर छत के रास्ते उसके घर में घुस गए और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ते हुए अंदर रखी 35 हजार रुपये की नकदी और सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। कमरे में रखे दो मोबाइल भी चोर अपने साथ ले गए। सुबह जब रिजवान और उसका परिवार जागा तो कमरे का नजारा देख उनके पांव तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने गांव में पहुंच मौका मुआयना किया। रिजवान ने बताया कि कूलर चलने की वजह से उन्हें चोरी होने का आभास नहीं हो पाया। बताया कि दो लाख रुपये से अधिक का सामान, जेवर व नकदी चोरी हुई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments