किसानों ने स्टेट बैंक के बाहर किया धरना प्रदर्शन, कृषि कार्ड नहीं बनाने और अवैध वसूली का लगाया आरोप।

देवबंद: भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने स्टेट बैंक की रेलवे रोड स्थित कृषि शाखा के कर्मचारियों पर कार्य में लापरवाही बरतने और अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। बाद में बैंक प्रबंधक के उचित आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया।

भाकियू ब्लाक अध्यक्ष चौधरी ललित कुमार और नगराध्यक्ष केहर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने स्टेट बैंक के बाहर धरना दिया। ललित कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मिरगपुर के किसान भूपेंद्र सिंह कृषि कार्ड बनवाने के लिए पिछले कई माह से बैंक चक्कर काट रहा है। लेकिन उसका कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। आरोप है कि बैंक के अधिकारी ने कार्ड बनाने के लिए रुपये की मांग की है। इतना ही नहीं किसानों की जमीनों की नकल से कर्जा काटने के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है। किसानों का ऋण पूरा होने के बाद उन्हें एनओसी भी नहीं दी जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए बैंक प्रबंधक विशाल सिंह की किसानों से वार्ता कराई और उचित आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। इस मौके पर नवीन चौधरी रणजीत सिंह, भूरा त्यागी, तसव्वुर अली, प्रविंद्र कुमार, अविनेश त्यागी, कंवरपाल गुर्जर आदि किसान मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश