सहारनपुर एसएसपी का मेरठ स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह में की गई उज्जवल भविष्य की कामना।

सहारनपुर:(शिब्ली रामपुरी) सहारनपुर के एसपी का मेरठ स्थानांतरण होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों को याद करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस दौरान एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सहारनपुर में जो प्यार मुझे मिला है उसके लिए मैं सबका आभारी हूं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के जनपद सहारनपुर से जनपद मेरठ स्थानान्तरण होने पर पुलिस अधि0/कर्म0गण तथा सम्भ्रान्त/सम्मानित नागरिकों द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर फूल माला पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सहारनपुर की जनता और यहां के मेरे पुलिस स्टाफ द्वारा जो सहयोग मुझे मिला है उसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं और दिल से सभी की सराहना करता हूं।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश